बांग्लादेशी बौद्धों ने निकाली शोभायात्रा, किया संघदान

बांग्ला देश से आए सैकड़ों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने मंगलवार को बिरला धर्मशाला से शोभायात्रा निकाल कर वंदना करते हुए महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर पहुंचे। वहां विशेष पूजा के बाद तथागत की लेटी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक चीवर चढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:21 PM (IST)
बांग्लादेशी बौद्धों ने निकाली शोभायात्रा, किया संघदान
बांग्लादेशी बौद्धों ने निकाली शोभायात्रा, किया संघदान

कुशीनगर : बांग्ला देश से आए सैकड़ों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने मंगलवार को बिरला धर्मशाला से शोभायात्रा निकाल कर वंदना करते हुए महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर पहुंचे। वहां विशेष पूजा के बाद तथागत की लेटी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक चीवर चढ़ाया। धर्मशाला में लौटकर भिक्षुओं को संघ दान दिया। तीन नवंबर को चटगांव व ढाका से शिबली तीर्थ तरंगा के प्रबंधक उदयन बरुआ के नेतृत्व में भारत पहुंचे 102 सदस्यीय दल 26 नवंबर को बौद्ध परिपथ के स्थलों की पूजा कर स्वदेश रवाना होगा। बांग्ला देशी श्रद्धालुओं ने बताया कि भारत अपने देश जैसा लगता है। हमारे सभी तीर्थ भारत में हैं। पश्चिम बंगाल में तमाम रिश्तेदारियां हैं। भारतीय लोग हमें बहुत सम्मान देते हैं। यहां आने से रिश्तेदारों से भेंट-मुलाकात भी हो जाती है। प्रबंधक बरुआ ने बताया की रोहिग्या लोगों के कारण पासपोर्ट चेकिग में काफी समय लग रहा है, क्योंकि बांग्लादेश में कुछ रोहिग्या ने भी पासपोर्ट बनवा लिया है। वैसे भारत आने में कोई असुविधा नहीं होती। इसके पूर्व प्रबंधक वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया। भिक्षु बौद्धप्रिय, भिक्षु कलामित्र, शिल्पी बरुआ, आलोक बरुआ, विमान बरुआ, सुशील बरुआ, सुब्रत बरुआ, दीपक बरुआ आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी