रैली निकाल शौचालय प्रयोग के लिए किया जागरूक

विश्व शौचालय दिवस पर शौचालय का नियमित प्रयोग करने के लिए मंगलवार को स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गई। नारेबाजी करते बच्चे अपने क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के लिए आमजन को जागरूक कर रहे थे। स्कूलों में चित्रकला रस्सा-कस्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा परखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:09 AM (IST)
रैली निकाल शौचालय प्रयोग के लिए किया जागरूक
रैली निकाल शौचालय प्रयोग के लिए किया जागरूक

कुशीनगर : विश्व शौचालय दिवस पर शौचालय का नियमित प्रयोग करने के लिए मंगलवार को स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गई। नारेबाजी करते बच्चे अपने क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के लिए आमजन को जागरूक कर रहे थे। स्कूलों में चित्रकला, रस्सा-कस्सी, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा परखी गई।

कोटवा बाजार संवाददाता के अनुसार नेबुआ नौरंगिया विकास खंड परिसर से मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की जागरूकता रैली निकली। स्वच्छता संदेश का बैनर लिए रैली में शामिल बच्चे कोटवा कला, विशुनपुरा, मंशाछापर आदि गांवों के लोगों को जागरूक किए। एडीओ रविन्द्र प्रसाद, टीए रमेश तिवारी, आशिक गोविद राव, ओमप्रकाश, संतोष, फिरंगी यादव, रामनाथ, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

---

नंदलाल छपरा ने जीता रस्साकस्सी प्रतियोगिता

कुशीनगर : मंसाछापर नेहरू इंटर कालेज के खेल मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता हुआ। जिसमें नन्दलाल छपरा की टीम विजयी रही। मंसाछापर व नन्दलाल छपरा के बीच तीन राउंड़ की प्रतियोगिता में नन्दलाल छपरा की टीम दो बार लगातार मंसाछापर की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश की। दूसरे चक्र में खेसिया व हिरनहीं के बीच हुए मुकाबला में हिरनही की टीम ने जीत हासिल की। शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख बिक्रमा प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि गोपाल यादव, संजीव उपाध्याय, राजकुमार यादव, सुनील यादव व महंत यादव रहे।

-----

बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

मथौली बाजार, कुशीनगर : राधिका देवी इंटरमीडिएट कालेज परिसर में निबंध, वाद-विवाद, साफ-सफाई, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरस सिंह, आत्म प्रकाश पांडेय ,सुरेश कुशवाहा, मनोज श्रीवास्तव, आफताब आलम, रंजीत सिंह, पीके श्रीवास्तव, ओंकार सिंह, श्याम नारायण साहनी व विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

----

निकाली जागरूकता रैली

कुशीनगर : जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के निर्देश नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली। कार्यवाहक प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता व कला प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। माशिसं के जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे, डा. त्रिगुणानन्द मणि, डा. सुधाकर तिवारी, अवधेश पाण्डेय, शम्भूनाथ गुप्ता, प्रहलाद कुमार गुप्ता आदि रहे। इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार यादव ने ब्लॉक मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर स्वच्छ्ता रैली रवाना किया।

---

शौचालय प्रयोग करने पर जोर

कुशीनगर : ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में सीएचसी से स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ओमप्रकाश वर्मा ने शौचालय बनाने व प्रयोग करने पर जोर दिया। मंडल अध्यक्ष ने कहा सरकार स्वच्छता के प्रति सजग है। खंड प्रेरक नीरज विश्वकर्मा, विजय यादव, ग्राम विकास अधिकारी, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी