क्या आपके घर किसी को बुखार है..

कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 02:34 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:04 AM (IST)
क्या आपके घर किसी को बुखार है..
क्या आपके घर किसी को बुखार है..

संत कबीरनगर : कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचने लगे हैं। सर्वे में जानकारी ले रहे हैं कि 'क्या आपके घर में किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी तो नहीं हो रही है। यदि ऐसा है तो उनका इलाज कहां चल रहा है। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। जिले के नोडल अधिकारी डा. एसके त्रिपाठी ने टेमा रहमत और बूधा कला गांव में पहुंचकर अभियान की जांच की।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मोहन झा ने बताया कि अभियान के दौरान मधुमेह, हाई बीपी, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दे के रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों का सर्वे किया जा रहा है। गांव के सभी व्यक्तियों का डाटा तैयार हो रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने डा. एके सिन्हा ने बताया कि इस दौरान गांव व कस्बे के प्रत्येक घरों पर चिह्न लगाया जा रहा है। एक स्टीकर भी चस्पा किया जा रहा। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 50 घरों का सर्वे कर रही है ।

chat bot
आपका साथी