युवा उत्सव में कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

कुशीनगर में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान शास्त्रीय गायन में सेवरही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ आयोजन में प्रतिभाग किए कलाकारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:26 AM (IST)
युवा उत्सव में कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन
युवा उत्सव में कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

कुशीनगर : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से जिला स्टेडियम ने जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के युवक एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डा. विभ्राटचंद कौशिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन समेत अन्य कला के प्रदर्शन में सेवरही तहसील को प्रथम, तमकुहीराज को द्वितीय व खड्डा को तृतीय स्थान मिला। सफल प्रतिभागियों को खेल अधिकारी रवि कुमार निषाद ने पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका केडी कुशवाहा एवं बीईओ सत्यम तिवारी ने निभाई। आयोजक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामजीत ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रवेश यादव ने किया। पूर्व डीओ राधेश्याम पासवान, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य कुमार चंद, विवेक कुमार गोंड़, अशोक चौबे, शैलेंद्र कुमार, शशिप्रभा सिंह आदि मौजूद रहे।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सिरसिया का रहा दबदबा

न्याय पंचायत बेलवा दुर्गाराय के बेसिक स्कूलों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट स्कूल सिरसिया में आयोजित हुई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद व दौड़ में प्रतिभाग किया।

शुभारंभ सभासद अनिल वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया की बच्चियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। खेल में कंपोजिट स्कूल सिरसिया के बच्चों का दबदबा रहा। प्राथमिक वर्ग बालक व बालिका की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के सनी कुशवाहा और प्रिया विजेता रही। 100 मीटर बालक दौड़ में सिरसिया के सनी कुशवाहा विजेता व बालिका वर्ग में शाहपुर की आसमा विजेता रही। उच्च प्राथमिक वर्ग 100 मीटर बालक वर्ग में मिश्रौली के सलीम प्रथम, 200 मीटर बालक में मिश्रौली के सलीम विजेता रहे। 200 मीटर बालिका दौड़ में बेलवा दुर्गाराय की पायल विजेता रही। प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में सिरसिया की टीम विजेता व कुरमौटा उपविजेता रहे। उच्च प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में सिरसिया व बालिका वर्ग में कुरमौटा की टीम विजेता रही। उच्च प्राथमिक वर्ग बालक व बालिका खो-खो में भैसहा की टीम विजेता रही। लोकगीत में उच्च प्राथमिक विद्यालय नरकटिया की टीम विजेता रही।

chat bot
आपका साथी