चार वर्षों से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी भवन

कुशीनगर विशुनपुरा विकास खंड के पकड़ियार गांव के टोला उपाध्याय छपरा में चार वर्षों से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:01 AM (IST)
चार वर्षों से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी भवन
चार वर्षों से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी भवन

कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के पकड़ियार गांव के टोला उपाध्याय छपरा में चार वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया।

गांव के लोगों ने बताया कि वर्ष 2015-16 में क्षेत्र पंचायत से पांच लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण शुरू हुआ था। आधा-अधूरा कार्य कराकर छोड़ दिया गया है। रामअधार कुशवाहा, रमेश, रामप्रवेश, खदेरू आदि ने कहा कि चार वर्ष बीत गए, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिसर झाड़ियों से पट गया है। विभागीय उदासीनता के चलते ही आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अधूरा पड़ा हुआ है। खंड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसे दिखवाया जाएगा, जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी