शोपीस बना अमवाखास का ओवरहेड टैंक

दुदही विकास खंड के अमवाखास गांव के टोला बरवापट्टी में वित्तीय वर्ष 2014-15 में दो करोड़ की लागत से बना सात लाख लीटर की क्षमता वाला ओवरहेड टैंक शोपीस बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जलापूर्ति शुरू कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:07 AM (IST)
शोपीस बना अमवाखास का ओवरहेड टैंक
शोपीस बना अमवाखास का ओवरहेड टैंक

कुशीनगर: दुदही विकास खंड के अमवाखास गांव के टोला बरवापट्टी में वित्तीय वर्ष 2014-15 में दो करोड़ की लागत से बना सात लाख लीटर की क्षमता वाला ओवरहेड टैंक शोपीस बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जलापूर्ति शुरू कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

ग्रामीण स्वच्छ पेयजल योजना के तहत छह वर्ष पूर्व जब ओवरहेड टैंक का निर्माण हुआ तो लगा कि अब शुद्ध जल मिलेगा। मजबूरी में 18 हजार की आबादी इंडिया मार्क टू हैंडपंप का पीला पानी पीने को मजबूर है। धीरज तिवारी, राजन तिवारी त्रिपुरारी, रामसेठ, नगीना, जुगुल जायसवाल, सुबाष गुप्ता आदि ने बताया कि ओवरहेड टैंक तैयार होने के दो वर्ष बाद अमवाखास के कुछ टोलों में पाइप लाइन बिछाकर अन्य टोले को छोड़ दिया गया। जहां पाइप दी गई है, वहां भी जलापूर्ति नहीं हो रही है क्योंकि पाइप में जगह-जगह लीकेज है। जलनिगम के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। किन कारणों से जलापूर्ति नहीं हो रही है, इसका पता लगाया जाएगा। नलकूप उपभोक्ताओं को भी सरचार्ज से माफी कसया: सरकार ने नलकूप उपभोक्ताओं के लिए भी सरचार्ज माफी योजना लागू की है। एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में बकायेदार एक मुश्त बकाया जमा कर योजना का लाभ पा सकेंगे। अब तक सरचार्ज से माफी का लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलता आया है। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार गुप्त ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ता एक मार्च से 15 मार्च तक लाभ के लिए पंजीयन करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी