हिदू धर्म के विरोधी नहीं थे आंबेडकर

मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी सुरेशचंद्र भारती ने आंबेडकर को दलितों शोषितों व वंचितों का मसीहा बताया। मुख्य सेक्टर प्रभारी असगर अली सुदर्शन प्रसाद मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया संतोष तिवारी शिवांग सिंह सैंथवार हरेंद्र कुमार गौतम ने भी संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:45 PM (IST)
हिदू धर्म के विरोधी नहीं थे आंबेडकर
हिदू धर्म के विरोधी नहीं थे आंबेडकर

कुशीनगर: भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार कुशीनगर में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता के विचारों को आत्मसात किया है। संघ अपने स्थापना काल से ही वंचितों व दलितों के उत्थान के लिए कार्यरत है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि वे हिदू धर्म के विरोधी नहीं थे। उन्होंने धर्म परिवर्तन करते समय उसी धर्म को चुना, जो भारतीय संस्कृति की गोद में पुष्पित-पल्लवित हुआ था।

बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर मुसलमानों, ईसाइयों व वामपंथियों को करारा जवाब दिया था। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष भंते महेंद्र ने कहा कि बाबा साहब समता मूलक समाज के पक्षधर थे। भारत में बौद्ध धर्म के विकास में उनका अहम योगदान है। भंते मुलायम, अनिल कुमार शुक्ल, ़फूलबदन, सुबोध कुमार शर्मा, तेजप्रताप पाठक, विजय कुमार शर्मा, राहुल यादव, जावेद आदि उपस्थित रहे।

आंबेडकर के संघर्षों से सीख लेने की जरूरत

भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रवींद्रनगर स्थित बुद्धा पार्क में बसपाइयों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि उनके संघर्षों से हमें सीख लेने की जरूरत है। उस पर आगे बढ़ने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।

मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी सुरेशचंद्र भारती ने आंबेडकर को दलितों, शोषितों व वंचितों का मसीहा बताया। मुख्य सेक्टर प्रभारी असगर अली, सुदर्शन प्रसाद, मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, संतोष तिवारी, शिवांग सिंह सैंथवार, हरेंद्र कुमार गौतम ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रितेश कुमार सागर ने की व संचालन अमरजीत प्रसाद ने किया। सुभाष गौतम, रामसमुझ पासवान, गौतमलाल भारती, जयश्री प्रसाद, नित्यानंद भारती, जयप्रकाश, कवींद्र पांडेय, रामनाथ चौहान, आदित्य सिंह, रफीउद्दीन अंसारी, इंद्रजीत प्रसाद, सुभाष भाष्कर, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। सपाइयों ने आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

डा. बीआर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने जिला कार्यालय में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बालकृष्ण मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब जातिवाद व छुआछूत मिटाने के लिए कठिन संघर्ष किए थे। संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शुकुरुल्लाह अंसारी ने किया। पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, कैसर जमाल टीटू, शाहिद लारी, शमशुल होदा चौधरी, प्रमोद यादव, डा. आस मोहम्मद, आजम अंसारी, रामलखन यादव, भोला यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, गिरिजेश सिंह सैंथवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी