दाह संस्कार के बाद गंडक नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा

महुआडीह में एक महिला की मौत हुई थी। गांव के सुरेश (48) दाह संस्कार में गए थे। छोटी गंडक में बरसात के कारण काफी पानी है और बहाव भी तेज है। घाट पर नहाते समय अचानक पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर मौजूद लोग बचाने का प्रयास करते तब तक वह डूब गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:51 PM (IST)
दाह संस्कार के बाद गंडक नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा
दाह संस्कार के बाद गंडक नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा

कुशीनगर: कसया थानाक्षेत्र के गांव महुआडीह बैधौली के समीप छोटी गंडक में शुक्रवार की शाम दाह संस्कार के बाद नहाते समय एक 48 वर्षीय व्यक्ति डूब गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से काफी तलाश कराया पर उसका कुछ पता नहीं चला।

महुआडीह में एक महिला की मौत हुई थी। गांव के सुरेश (48) दाह संस्कार में गए थे। छोटी गंडक में बरसात के कारण काफी पानी है और बहाव भी तेज है। घाट पर नहाते समय अचानक पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर मौजूद लोग बचाने का प्रयास करते तब तक वह डूब गए। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मौसम की खराबी व रात होने के कारण तलाश कार्य रोकना पड़ा है। सुबह पुन: गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी