लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

कुशीनगर के दुदही में बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय शिक्षकों की बैठक में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठाने तथा सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करने की नसीहत दी गई शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों को चेतावनी भी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:57 AM (IST)
लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीईओ
लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

कुशीनगर : दुदही बीआरसी में ब्लाक स्तरीय परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बीईओ अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करें। अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका पर अभिमुखीकरण, आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह माड्यूल, डीबीटी, ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था आदि पर चर्चा की। टीएलएम प्रस्तुतीकरण तथा उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों को संपादित करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक को प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, विद्या सिंह, एआरपी गण अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर यादव मनोज श्रीवास्तव रामनिवास जायसवाल, बांके बिहारी, मनौव्वर अली आदि ने संबोधित किया। संचालन एआरपी देवेन्द्र पांडेय ने किया।

शिक्षकों की मेहनत से परिषदीय विद्यालयों के प्रति बदली धारणा

शिक्षकों की मेहनत व लगन से परिषदीय विद्यालयों के प्रति आम लोगों की धारणा बदली है। प्रदेश सरकार की नीति से परिषदीय शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है।

यह बातें बीईओ तमकुही अंकिता सिंह ने कही। वह तमकुही ब्लाक के पूमावि बसडीला महंथ में संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थीं। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कायाकल्प, ई-पाठशाला, डीबीटी, महिला सशक्तिकरण, गोल्डन कार्ड आदि योजनाओं को शत प्रतिशत लागू किया जाए। शिक्षण कार्य में अधिक से अधिक टीएलएम तथा अन्य जानकारियों से बच्चों को सरल व तथ्यपरक शिक्षा देने का कार्य करें। एआरपी वीरेंद्र कुशवाहा, शिक्षक अवधेश शर्मा, सर्वेश शर्मा, शिवशंकर मिश्र, मधु सिंह, अभिजीत विकल, विकास बाबू दुबे, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रदर्शन

दुदही विकास खंड के अमवाखास के टोला बरवापट्टी में ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। विनय तिवारी, धीरज तिवारी, शमसुल हक, छोटक, सुभाष गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, चुन्नी, सिंहासन प्रसाद, हरिलाल, राजन, बोधा रमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी