जर्जर विद्युत पोल से हादसे की आशंका

कुशीनगर फाजिलनगर ब्लाक के जोकवा बुजुर्ग गांव में आबादी के बीच लगा विद्युत पोल जर्जर हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:23 AM (IST)
जर्जर विद्युत पोल से हादसे की आशंका
जर्जर विद्युत पोल से हादसे की आशंका

कुशीनगर: फाजिलनगर ब्लाक के जोकवा बुजुर्ग गांव में आबादी के बीच लगा विद्युत पोल जर्जर हो गया है। इससे ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका सता रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वीरेंद्र गुप्ता के घर के सामने दो दशक पूर्व लगाया गया लोहे का पोल नीचे से क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी टूट कर गिर सकता है। लोगों की ओर से दूसरे पोल की व्यवस्था भी कर दी गई है, इसके बाबजूद भी जेई पोल नहीं बदलवा रहे हैं, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जेई अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि शीघ्र पोल को बदलवा दिया जाएगा।

कभी हो सकता है हादसा

उजारनाथ: तमकुही विकास खंड के चंद्रौटा गांव के भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र भेज बताया है कि गांव में लगाए गए तार व पोल जर्जर हो गए हैं। प्राथमिक विद्यालय से दो सौ मीटर पूरब हाइटेंशन तार लटक रहा है, इससे कभी भी हादसा हो सकता है। गांव में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड की वजह से आए दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है। गांव में कटिया कनेक्शन के चलते लो-वोल्टेज की समस्या है। लोगों ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी