कुशीनगर में 9934 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में 12000 लक्ष्य के सापेक्ष दस हजार से कम लोगों को टीका लगाया गया वैक्सीनेशन केंद्रों पर देर शाम तक टीका लगवाने वालों की भीड़ लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:16 PM (IST)
कुशीनगर में 9934 लोगों का हुआ टीकाकरण
कुशीनगर में 9934 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : जिले के 62 वैक्सीनेशन केंद्रों पर मंगलवार को लक्ष्य 12000 के सापेक्ष 9934 लोगों का टीकाकरण हुआ। टीका लगवाने के लिए सुबह से लोगों की केंद्रों पर जुटी भीड़ देर शाम तक बनी रही।

इसमें 8820 को प्रथम व 1114 को द्वितीय डोज दी गई। 18 प्लस में 1634 को प्रथम डोज व 691 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 515 को प्रथम डोज व 230 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 5671 को प्रथम व 15 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 1000 प्रथम व 178 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कहा कि लापरवाही न बरतें बल्कि टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि बुधवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

चौथे दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले में पिछले तीन दिन से शून्य रही कोरोना संक्रमितों की संख्या चौथे दिन मंगलवार को भी शून्य रही। एक्टिव केस एक पर स्थिर है। 2176 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव हैं।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 15611 संक्रमितों में से 15383 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि वर्तमान समय में कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने की लोगों को सलाह दी है।

मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

सीडीओ अनुज मलिक की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, विशुनपुरा, कसया, कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चियों को बेबी किट, खिलौने तथा मां के लिए शाल, हल्दी पैकेट और मिठाई दी गई।

खाद्य विभाग ने चार दुकानों से लिए नमूने

रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार दुकानों से नमूने लिए गए। इसमें रामकोला से पनीर, कप्तानगंज से गुलाब जामुन, मथौली रोड बर्फी, छेना के नमूने लिए गए, जिसे जांच के लिए नमूने जांच प्रयोगशाला भेजा गया।

chat bot
आपका साथी