कुशीनगर में 8388 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 2329 को प्रथम व 6059 को द्वितीय डोज लगाई गई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अफवाहों पर न दें ध्यान लगवाएं टीका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:06 AM (IST)
कुशीनगर में 8388 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
कुशीनगर में 8388 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेज हो गया है। मंगलवार को जिले के 89 केंद्रों पर 8388 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 2329 को प्रथम व 6059 को द्वितीय डोज दी गई।

अभियान के दौरान 18 प्लस में 706 को प्रथम व 2273 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 114 को प्रथम व 293 को द्वितीय डोज शामिल है। जबकि कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 1049 को प्रथम व 2183 को द्वितीय, 45 प्लस में 460 को प्रथम व 1310 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया बुधवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें। साबुन से हाथ धाने, मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। भीड़ में जाने से बचने की अब भी आवश्यकता है। भीड़ भरी जगह पर जाना बहुत जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

1308 में सभी निगेटिव

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 18 दिनों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। सोमवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 18 वें दिन भी शून्य रही। मिली 1308 की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले। एक्टिव केस भी शून्य है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि इस समय जनपद में कोई भी संक्रमित नहीं है। अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी