57 केंद्रों पर 6503 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में कोरोना से बचाव के लिए 1526 लोगों को प्रथम व 4977 को दी गई द्वितीय डोज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर टीका लगवाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:50 PM (IST)
57 केंद्रों पर 6503 लोगों का हुआ टीकाकरण
57 केंद्रों पर 6503 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन में टीकाकरण को लेकर जागरूकता आने लगी है। शनिवार को जनपद के 57 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 6503 लोगों को टीका लगा। इन केंद्रों पर 1526 को प्रथम व 4977 को द्वितीय डोज दी गई।

अभियान के दौरान 18 प्लस में 877 को प्रथम डोज व 3562 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 259 को प्रथम डोज व 867 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 342 को प्रथम व 444 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 48 को प्रथम व 104 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि अब सोमवार को टीकाकरण होगा।

कुशीनगर में नहीं मिला कोई संक्रमित

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार शून्य बनी हुई। शनिवार को 1046 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, इनमें सभी निगेटिव हैं। एक्टिव केस भी शून्य है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मोतीचक सीएचसी को मिले चार आक्सीजन कंसंट्रेटर

स्वयं सेवी संस्था आशा कल्याण समिति और पेटीएम के सहयोग से मथौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शनिवार को चार आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मिली। सांसद विजय दूबे ने अस्पताल को मशीन सौंपते हुए कहा कि मथौली सीएचसी पर आने वाले मरीजों की सांसों की डोर अब आक्सीजन की कमी से नहीं टूटेगी।

सांसद ने कहा कि वैसे तो कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका न के बराबर है, फिर भी अगर आयी तो इन उपकरणों की मदद से अब मरीजों की जान नहीं जाएगी। सीएचसी प्रभारी लक्ष्मी शंकर सिंह ने आशा कल्याण समिति के अध्यक्ष मोनिक जायसवाल को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ये केवल मशीन ही नहीं, मरीजों की आशाएं हैं। संचालन स्टाफ नर्स चंद्रकांता सिंह ने किया। पूर्व विधायक दीपलाल भारती, हियुवा जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना, वीरेद्र पांडेय, संतोष मणि, संजय यादव, वृजेश उपाध्याय, राकेश मद्धेशिया, निखिल उपाध्याय, ज्ञानचंद कुंवर, प्रिस जायसवाल, डा. सुर्यभान कुशवाहा, अरविन्द जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी