कुशीनगर में 650 ग्राम गांजा बरामद, आरोपित गिरफ्तार

तस्कर की पहचान मेराज निवासी हाटा के रूप में हुई। कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 01:04 AM (IST)
कुशीनगर में 650 ग्राम गांजा बरामद, आरोपित गिरफ्तार
कुशीनगर में 650 ग्राम गांजा बरामद, आरोपित गिरफ्तार

कुशीनगर: हाटा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नगर के पिपराइच मोड़ से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

तस्कर की पहचान मेराज निवासी हाटा के रूप में हुई। कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। डायन बता सेवरही में महिला की पिटाई

सेवरही कस्बे के आजाद नगर वार्ड में बुधवार को महिला को डायन बता कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। स्वजन महिला को अस्पताल ले गए, वहां उसका इलाज चल रहा है। महिला ने देर शाम तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वार्ड निवासी 50 वर्षीय महिला दरवाजे पर बैठ फोन से किसी से बात कर रही थी। इसी बीच आए मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसे डायन बता मारने-पीटने लगे। बाद में लोगों की मदद से स्वजन महिला को सीएचसी तमकुहीराज ले गए, वहां उसका इलाज चल रहा। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई होगी। एसएचओ से मिल किन्नरों ने बताई समस्या

पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पुरैना में अस्थायी निवास बना कर रह रहे किन्नरों ने बुधवार को एसएचओ अतुल्य कुमार पांडेय से मिल कर अपनी समस्या बताई। जिस पर उन्होंने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। एसएचओ को उपहार स्वरूप किन्नरों ने अंगूठी भेंट की। पूजा,रीना, रानी,आरती, श्वेता, बबिता आदि मौजूद रहे। कार्रवाई की मांग

पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव जोगिया जुनेबीपट्टी निवासी जाकिर ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे पर मारने-पीटने का आरोप लगाया। बताया कि सुबह आठ बजे वे और उनकी पत्नी शायरा दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच आए पुत्र ने हमें मारा-पीटा भी। घर में भी तोड़फोड़ की। एसएचओ अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर कार्रवाई होगी। गाय चुराने के आरोप में अधेड़ को पुलिस को सौंपा

सेवरही थाने के गांव धुरिया इमिलिया में मंगलवार रात गाय खोलते एक अधेड़ को पकड़ लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित को थाने ले गई। गांव के ठग मद्धेशिया की आधी रात को नींद खुली तो दरवाजे पर बंधी गाय के समीप खड़े अधेड़ को देख उन्होंने शोर मचाया। घर तथा आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और अधेड़ को पकड़ 112 नंबर पर सूचना दी। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि आरोपित अधेड़ बगल के गांव का निवासी तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। थाने आए अधेड़ के स्वजन ने डाक्टर की पर्ची भी दिखाई है। रिश्तेदार बनकर रुपये ले उड़े उचक्के

सेवरही थाने के गांव अहिरौली हनुमान सिंह निवासी सुदामा गुप्ता ने बुधवार को तहरीर देकर बाइक सवार उचक्कों पर सात हजार रुपये ले भागने का आरोप लगाया है। बताया कि सेवरही स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक में उनका बचत खाता है। सुबह 11 बजे वे बैंक से सात हजार रुपये निकाल पैदल घर लौट रहे थे। बीच रास्ते आए बाइक सवार दो युवकों ने रोक प्रणाम किया और अपने को रिश्तेदार बताया। युवकों के कहने पर बाइक पर बैठ गया। गांव के बाहर युवक उन्हें उतार कुछ देर में आने की बात कह चल दिए। घर पहुंच जब कुर्ता निकाले तो जेब में रखे रुपये गायब थे।

chat bot
आपका साथी