कुशीनगर में उत्साह के साथ 62.2 फीसद मतदान

कुशीनगर में पंचायत उपचुनाव ग्राम प्रधान पद के दो बीडीसी के 54 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में हुआ कैद 40 बूथों पर मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग प्रशासन रहा मुस्तैद।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:04 AM (IST)
कुशीनगर में उत्साह के साथ 62.2  फीसद मतदान
कुशीनगर में उत्साह के साथ 62.2 फीसद मतदान

कुशीनगर : जिले में ग्राम प्रधान पद के एक, बीडीसी के 11 और ग्राम पंचायत सदस्य के 58 पदों के लिए शनिवार को हुए उप चुनाव में 62.2 फीसद मत पड़े। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे। मतदाताओं ने भी मतदान को लेकर पूरी रुचि दिखाई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रहीं 70 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। 40 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए 160 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी। 70 सीटों के लिए 178 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें प्रधान पद के लिए कसया विकास खंड के गांव पिपराझाम के लिए ग्राम प्रधान के लिए पर दो प्रत्याशी मैदान में है। यह पद निर्वाचित ग्राम प्रधान के निधन से रिक्त हुआ था। बीडीसी 11 सीटों पर 54 तथा 58 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 122 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के बाद इन सभी के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं। नेबुआनौरंगिया विकास खंड में सर्वाधिक 71.70 फीसद, सेवरही में 66.2 फीसद, कसया में 63, हाटा में 56.73 फीसद, मोतीचक में 48.52 फीसद, कप्तानगंज में 66.25 फीसद, विशुनुपरा में 60 फीसद, फाजिलनगर में 68.88 फीसद, तमकुहीराज 64.75 फीसद, दुदही में 56 फीसद मतदान हुआ। मतगणना 14 मई को होगी तब इनके भाग्य का फैसला होगा। डीएम एस राजलिगम ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है। कुल 62.2 फीसद मतदान हुआ है। इस बीच प्रशासन चौकस रहा, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया।

chat bot
आपका साथी