465 की रिपोर्ट निगेटिव, 11 पुलिस कर्मी समेत 53 नए पॉजिटिव-लीड

मेडिकल कालेज गोरखपुर से गुरुवार को जारी जिले के 518 लोगों की जांच रिपोर्ट में 465 निगेटिव और 53 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिले लोगों में रामकोला थाने के 11 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। बुधवार को भी रामकोला थाने के दो सिपाही संक्रमित मिले थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:27 PM (IST)
465 की रिपोर्ट निगेटिव, 11 पुलिस कर्मी समेत 53 नए पॉजिटिव-लीड
465 की रिपोर्ट निगेटिव, 11 पुलिस कर्मी समेत 53 नए पॉजिटिव-लीड

कुशीनगर: मेडिकल कालेज गोरखपुर से गुरुवार को जारी जिले के 518 लोगों की जांच रिपोर्ट में 465 निगेटिव और 53 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिले लोगों में रामकोला थाने के 11 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। बुधवार को भी रामकोला थाने के दो सिपाही संक्रमित मिले थे।

जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1032 हो गई है। अब तक कुल 215 गांव हाट स्पॉट क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं। अब तक 10 की मौत हो चुकी है। 549 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों के घर, गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

--

निरीक्षण कर चेताया

कप्तानगंज: दुकानों के खुलने के बाद सड़कों पर बढ़ी चहल-पहल को देखते हुए एसडीएम अरविद कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर मास्क लगाए या मुंह को गमछा से बांधे मिले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया और दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों को भी फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन करने और कराने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी