कुशीनगर में 41065 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर में कोरोनारोधी अभियान के तहत 32583 को प्रथम व 8482 को दी गई द्वितीय डोज केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:05 AM (IST)
कुशीनगर में 41065 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
कुशीनगर में 41065 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को जिले के 180 केंद्रों पर 41065 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा।

अभियान के तहत 32583 को प्रथम व 8482 को द्वितीय डोज दी गई, इसमें 18 प्लस में 4480 को प्रथम व 1460 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 468 को प्रथम व 814 को द्वितीय डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 21405 को प्रथम व 3159 को द्वितीय, 45 प्लस में 6230 को प्रथम व 3049 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने कहा कि लोग शीघ्र टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि शुक्रवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

केंद्रों पर रही लोगों की भीड़

कसया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया की टीम ने गुरूवार को नगर के शिव मंदिर परिसर स्थित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में कैंप आयोजित कर 200 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। कैंप का शुभारंभ विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने किया। राजन जायसवाल व अमिय कुमार ने लोगों को कतार में खड़ा कराकर टोकन वितरित किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने भी व्यवस्था को देखा। एएनएम दीपमाला, चित्रा दूबे, अनामिका, प्रमोद सिंह, ज्ञानचंद सिंह, नितिन तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, कुश मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा व ब्लाक क्षेत्र के गांवों में टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ रही। सीएचसी पर तीन टीम के अलावा चेगौना सोमाली में दो, सोहसा पट्टी गौसी में दो,नरकटिया में दो ,महुई बुजुर्ग में दो,महुआडीह बैदौली में दो,पकड़ी आदि में टीम लगी रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक के गांव खोखिया,अकटहा,मोतीचक,बनकटा,भलुआ,भैसही,पैकौली,पोखरभिडा,पोखरभिडा गांवों में कैंप लगा कर टीकाकरण किया गया। वैक्सीन इंचार्ज राकेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि मोतीचक ब्लाक के ज्यादातर लोगों को पहला टीका लग चुका है। विकास खंड मोतीचक के गांव बनकटा स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में लगे शिविर में एएनएम कुशमावती देवी, चित्ररेखा, राजेंद शुक्ल आदि की टीम मौजूद रही। खोट्ठा बाजार संवाददाता के अनुसार कोड़रा प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम मल्ल की देखरेख में टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी