दो ट्रकों से 37 गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर में हाईवे पर तीसरे दिन भी पकड़ी गई पशुओं की खेप वध के लिए फैजाबाद से सीवान भेजे जा रहे थे पशु।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 12:13 AM (IST)
दो ट्रकों से 37 गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
दो ट्रकों से 37 गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर : राष्ट्रीय राज मार्ग पर गोवंशीय पशुओं से भरे वाहनों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को तीसरे दिन पटहेरवा पुलिस ने 37 पशुओं से लदे ट्रक व दो तस्करों को पकड़ा। इसके पूर्व शनिवार और रविवार को मेरठ से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा पशुओं से लदा कंटेरनर तुर्कपट्टी में पकड़ा गया था।

वाहन चेकिग के दौरान पटहेरिया चौराहे के समीप पकड़े गए ट्रक से 37 गोवंश बरामद किए गए। यह पशु वध के लिए फैजाबाद से बिहार ले जाए जा रहे थे। सुबह एसएचओ सुनील सिंह व एसआइ पीएन सिंह टीम के साथ ट्रकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान गोरखपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन से भागने लगा। डिवाइडर पर खड़े पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। टीम ट्रक का पीछा करने लगी तो पशु तस्कर ट्रक को रजवटिया में चकदहवा ड्रेन के पास छोड़कर फरार हो गए। इसी दौरान पशुओं से लदा एक और ट्रक आया। पुलिस टीम देखकर ट्रक पर सवार दो तस्कर उतरकर भागने लगे। जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। दोनों ट्रकों से क्रमश:18 व 19 गोवंश बरामद हुए। पशुओं के चारों पैर व गर्दन एक रस्सी में बांध कर क्रूरता पूर्वक लादा गया था। पुलिस के अनुसार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि पशु फैजाबाद से सीवान ले जाए जा रहे थे। तस्करों की शिनाख्त मुहम्मद सादिक निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ व रिजवान निवासी सेमपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस टीम में एचसीपी जितेंद्र गोस्वामी, कांस्टेबल जितेंद्र पाल, नीरज कुमार, चंद्रमा मौर्य, दिव्यमान यादव आदि मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी