कुशीनगर में 52 केंद्रों पर 3269 मरीजों का हुआ परीक्षण

कुशीनगर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया इनमें सात लोग क्षय रोग से पीड़ित मिले जबकि सांस के 309 रोगियों को दी गई दवा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:50 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:50 AM (IST)
कुशीनगर में 52 केंद्रों पर 3269 मरीजों का हुआ परीक्षण
कुशीनगर में 52 केंद्रों पर 3269 मरीजों का हुआ परीक्षण

कुशीनगर : जनपद के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 3269 मरीजों का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण कर जरूरी दवाएं दीं। इनमें 1271 पुरुष, 1467 महिलाएं एवं 531 बच्चे शामिल रहे।

सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सांस के 309, पेट के 246, बुखार के 300, मधुमेह के 255, त्वचा के 520 रोगी, टीबी के सात, रक्त अल्पता के 94, उच्च रक्तचाप के 96 रोगियों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 122 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा में आरोग्य मेला का उद्घाटन विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने किया। मेले का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों ने किया। जनपद के कुल 194 चिकित्सकों एवं 410 पैरामेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। कसया तहसील क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार में हाटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। पूर्व प्रधान अमित राव, हरेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत किशोर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुन्ना गोंड, विजय प्रकाश गुप्ता, तेजप्रताप राव, डा.अनिता, गविस उपाध्याय, समीना खातून, धर्मेन्द्र कुमार गोंड, अनिल कुमार राय, सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।

पात्रों का बनाया गया गोल्डन कार्ड

नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चखनी भूमिहारीपट्टी और खजुरी में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। चखनी भूमिहारी पट्टी केंद्र पर ग्राम प्रधान रामचंद्र ने डा. अदिति सिंह, डा. अंबरीश की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया। 35 मरीजों का इलाज कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं। एक कुपोषित बच्चे का इलाज किया गया। तीन लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। भाजपा नेता प्रदीप मिश्र, यादवेंद्र मिश्र, विनोद सिंह, फार्मासिस्ट अशोक कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। खजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने प्रधान अनिल कुमार व डा. अभय यादव की उपस्थिति में मेले का शुभारंभ किया। यहां 21 मरीजों का इलाज कर उन्हें दवा दी गई। डा. पवन वर्मा, डा. अमितेश शर्मा, फार्मासिस्ट प्रमोद शर्मा, एलटी ऋषिकेश पांडेय, विजय मिश्र आदि मौजूद रहे।

मरीजों की रही भीड़

कप्तानगंज ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोदरवार में भलुहीं, मठिया, गंगराई आदि गांवों से आए मरीजों की भीड़ रही। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय भारद्वाज व डा. प्रीति राय एवं डा. पीके गिरी ने मरीजों की जांच की। मंसूरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का शुभारंभ प्रधान रामप्यारे जायसवाल ने फीता काट कर किया। फार्मासिस्ट श्याममुरारी मिश्रा, रामबदन गुप्ता,स्टाप नर्स रंजना राय, अनिता आर्या, एएनएम मेवा देवी, सीएचओ मानस कुशवाहा,राकेश कुमार मिश्रा, अशोक कुमार,सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी