30 पेटी देसी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

कुशीनगर पुलिस ने बुधवार सुबह छह बजे बाइक से बिहार ले जाई जा रही 30 पेटी देसी शराब ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:43 AM (IST)
30 पेटी देसी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
30 पेटी देसी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

कुशीनगर: पुलिस ने बुधवार सुबह छह बजे बाइक से बिहार ले जाई जा रही 30 पेटी देसी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। बरामद शराब बिहार ले जाई जा रही थी। जिसकी कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है।

एएसपी एपी सिंह ने बताया कि एसएचओ तरयासुजान धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने हमराह दस्ते संग सुबह छह बजे गश्त पर थे। सूचना मिली कि तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस टीम गांव अहिरौली दान के समीप आ-जा रहे वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच आगे-पीछे चल रहीं तीन बाइकों को रुकने का इशारा किया। तीनों बाइक पर बोरे में पीछे 10-10 पेटी देशी शराब रस्सी से बांध कर रखी गई थी। पकड़े गए तस्करों की पहचान संतोष सिंह, वीरेंद्र यादव व संतोष निवासी अहिरौली दान थाना तरयासुजान के रूप में हुई। एएसपी ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी