240 केंद्रों पर 26467 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर में कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान बारिश के बावजूद केंद्रों पर रही भीड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने तथा टीका लगवाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 12:53 AM (IST)
240 केंद्रों पर 26467 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
240 केंद्रों पर 26467 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग टीका लगवाने के प्रति जागरूक हो गए हैं। इसके कारण आन द स्पाट व पहले से पंजीकरण करा लोगों की भीड़ सुबह से केंद्रों पर लाइन में लग जा रही है। यही कारण है कि सोमवार को बारिश के बावजूद लोगों में टीका लगवाने को लेकर उत्साह बना रहा।

जिले के 240 केंद्रों पर 26467 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 11212 को प्रथम व 15264 को द्वितीय डोज दी गई। इसमें 18 प्लस में 1201 को प्रथम व 2652 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 285 को प्रथम व 576 को द्वितीय डोज शामिल है। जबकि कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 7560 को प्रथम व 7408 को द्वितीय, 45 प्लस में 2166 को प्रथम व 4628 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने कहा कि न बरतें लापरवाही, तत्काल टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि अब तक कुल 1975779 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिसमें 1601453 को प्रथम व 374326 को द्वितीय डोज शामिल है। बताया कि मंगलवार को भी सभी केंद्रों पर टीका लगेगा।

10 वें दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 10 दिन से कोई वृद्धि नहीं हुई है। सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या शून्य रही। 1046 लोगों की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले। एक्टिव एक भी नहीं हैं। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि इस समय जनपद में कोई भी संक्रमित नहीं है। अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आमजन को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करना अब भी आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी