कुशीनगर में 112 केंद्रों पर 22813 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 18115 को प्रथम व 4998 को दी गई द्वितीय डोज कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:14 AM (IST)
कुशीनगर में 112 केंद्रों पर 22813 लोगों का हुआ टीकाकरण
कुशीनगर में 112 केंद्रों पर 22813 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। आनलाइन पंजीकरण कराने या आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन की वजह से केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लाइन लग जा रही है। शुक्रवार को जनपद के 112 केंद्रों पर 22813 लोगों का टीकाकरण हुआ।

इनमें 18115 को प्रथम व 4998 को द्वितीय डोज दी गई, इसमें 18 प्लस में 2529 को प्रथम व 1711 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 199 को प्रथम व 722 को द्वितीय डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 11917 को प्रथम व 967 को द्वितीय, 45 प्लस में 3470 को प्रथम व 1298 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने कहा कि लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि शनिवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

एक मिला कोरोना संक्रमित, एक डिस्चार्ज

शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। जबकि स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। 2281 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में 2280 लोग निगेटिव पाए गए। संक्रमित व्यक्ति हाटा का निवासी है।

जनपद में मई 2020 से अब तक पाजिटिविटी 1.63 फीसद, रिकवरी रेट 98.54 है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15389 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी