224 केंद्रों पर 19411 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 6419 को प्रथम व 12450 को दी गई द्वितीय डोज सुबह से लेकर देर शाम तक केंद्रों पर लोगों की लगी रही भीड़।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:30 PM (IST)
224 केंद्रों पर 19411 लोगों का हुआ टीकाकरण
224 केंद्रों पर 19411 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति लोग गंभीर हो गए हैं। टीका लगवाने के लिए सुबह से देर शाम तक लोग लाइन में खड़ा रह रहे हैं। सोमवार को जिले के 224 केंद्रों पर 19411 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 6419 को प्रथम व 12450 को द्वितीय डोज दी गई।

इसमें 18 प्लस में 1069 को प्रथम व 2637 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 142 को प्रथम व 321 को द्वितीय डोज शामिल है। जबकि कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 3964 को प्रथम व 6758 को द्वितीय, 45 प्लस में 1244 को प्रथम व 2734 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया मंगलवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

732 लोगों की मिली रिपोर्ट, सभी निगेटिव

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सोमवार को भी कोई वृद्धि नहीं हुई। 732 लोगों की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। सक्रिय केस भी शून्य हैं।

सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि इस समय जनपद में कोई भी संक्रमित नहीं है। अब तक 15617 संक्रमितों में से 15390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आमजन से अपील की कि साबुन से हाथ धोने के साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते रहें।

80 लोगों का आपरेशन, 350 के आंखों की हुई जांच

सुकरौली विकास खंड के गांव सेंदुआर स्थित शिवमंदिर परिसर में सोमवार को निश्शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों की टीम ने 350 लोगों के आंखों की जांच की, 80 लोगों में मोतियाबिद होने पर आपरेशन किया गया।

गोरखपुर के एक अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में आयोजित शिविर में 350 लोगों का पंजीकरण हुआ। लोगों के आंखों की जांच की गई। 80 लोग मोतियाबिद के शिकार मिले। इनका आपरेशन किया गया। इसके पश्चात इनको निश्शुल्क दवा व चश्मा दिया गया। डा.अखिलेश मौर्य, डा. अंकित, डा. सूरज ने बताया कि आंखें अनमोल हैं। इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। आयोजक इंजीनियर ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि गांव तथा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसलिए शिविर का आयोजन किया गया। आदर्श दूबे, सुनील यादव, दिग्विजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष करुणाकर पांडेय, कैलाश सिंह, दीनानाथ तिवारी, कन्हैया तिवारी, सुभाष पांडेय व राज आई हास्पिटल गोरखपुर की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी