1061 लोगों ने कोरोना को हराया, 1802 मिले निगेटिव

शुक्रवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2121 की जांच रिपोर्ट में 1802 निगेटिव हैं तो 319 संक्रमित हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1011 है तो स्वस्थ हुए 1061 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम पता कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
1061 लोगों ने कोरोना को हराया, 1802 मिले निगेटिव
1061 लोगों ने कोरोना को हराया, 1802 मिले निगेटिव

कुशीनगर: कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। संक्रमण बढ़ने के बाद भी नगरीय व ग्रामीण इलाकों में मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2121 की जांच रिपोर्ट में 1802 निगेटिव हैं तो 319 संक्रमित हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1011 है तो स्वस्थ हुए 1061 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम पता कर रही है। अब तक कुल 10732 संक्रमितों में से 9635 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम क्वारंटाइन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने पर जोर दिया गया।

---

यह मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

विशुनपुरा-10

पडरौना-75

सेवरही-17

सुकरौली-08

कुबेरनाथ-शून्य

तमकुही-14

कसया-41

खड्डा-06

रामकोला-18

फाजिलनगर-35

कप्तानगंज-05

हाटा-26

मोतीचक-21

दुदही-05

नेबुआ नौरंगिया-21

अन्य-17

योग-प्राणायाम कोरोना को से लड़ने की देगा ताकत

महिला योग शिक्षक, आर्ट आफ लिविग

जागरण संवाददाता, पडरौना: कोरोना से लड़ने के लिए तन और मन को एक साथ तैयार करना होगा। इसकी मजबूती के लिए योग-प्रणायाम को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना होगा। भ्रामरी, ध्यान मुद्रा ऐसे प्रणायाम हैं जो आपको मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।व्यायाम निश्चित रूप से करें। हलासन, धनुष आसान आदि के नियमित अभ्यास से शरीर की क्षमता बढ़ती है। रोग से लड़ने के लिए शरीर के साथ मन की मजबूती बहुत जरूरी है। कोरोना इसके जरिये मात खाएगा और आप स्वस्थ रहेंगे।

chat bot
आपका साथी