जिपं सदस्य पद के 205 समेत 17444 प्रत्याशियों का नामांकन

कुशीनगर में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद मिला नामांकन कक्ष में प्रवेश नामांकन प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:30 AM (IST)
जिपं सदस्य पद के 205 समेत 17444 प्रत्याशियों का नामांकन
जिपं सदस्य पद के 205 समेत 17444 प्रत्याशियों का नामांकन

कुशीनगर : पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चार कक्षों व 14 ब्लाक मुख्यालयों पर क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत व प्रधान पद के लिए नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन कुल 17444 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य पद के 205, प्रधान पद के लिए 5972, बीडीसी के लिए 5052 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 6215 शामिल हैं। नामांकन रात आठ बजे तक चला। रविवार को भी नामांकन होगा।

प्रधान पद के 1003, जिला पंचायत सदस्य के 61 व क्षेत्र पंचायत सदस्य 1517 सीट व ग्राम पंचायत सदस्य 12997 पद हैं। इस दौरान ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जा रहा था। बिना मास्क पहने लोगों के प्रवेश पर रोक रही। मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी न्याय पंचायतवार परिसर में जाने दे रहे थे। इस दौरान सबकी थर्मल स्क्रीनिग की गई तो पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। एसपी सचिन्द्र पटेल, एएसपी एपी सिंह, सीओ संदीप वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

चुनाव पर्यवेक्षण कार्य के लिये लगाए गए थे मजिस्ट्रेट

सभी विकास खंडों में नामांकन कार्य सुचारू रूप से कराने के लिए ब्लाकवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पडरौना में एसडीएम सदर कोमल यादव, हाटा में एसडीएम हाटा प्रमोद तिवारी, तमकुही तहसीलदार रामप्यारे को सेवरही, एसडीएम तमकुहीराज अनवर राशिद फारूकी को तमकुही, तहसीलदार कसया दीपक कुमार गुप्ता को फाजिलनगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

कसया पूर्ण बोरा को कसया, अपर एसडीएम रामकेश यादव को दुदही, तहसीलदार हाटा सुक्रमा ‌र्प्रसाद को सुकरौली, तहसीलदार कप्तानगंज फरीद खां को मोतीचक एसडीएम कप्तानगंज देशदीपक सिंह को कप्तानगंज, तहसीलदार पडरौना सत्यप्रकाश सिंह को रामकोला, तहसीलदार खडृडा संजीव राय को नेबुआ नौरंगिया, एसडीएम खडृडा अरविद कुमार को खडडा, व अपर एसडीएम हाटा राकेश कुमार सिंह को विशुनपुरा की •ाम्मिेदारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी