कुशीनगर में 17179 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 13490 को प्रथम व 3689 को दी गई द्वितीय डोज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने लोगों से टीका की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:49 AM (IST)
कुशीनगर में 17179 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
कुशीनगर में 17179 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति लोग काफी जागरूक हो गए हैं। मंगलवार को जिले के 78 केंद्रों पर 17179 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।

अभियान के तहत 13490 को प्रथम व 3689 को द्वितीय डोज दी गई। इनमें 18 प्लस में 2408 को प्रथम व 1225 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 526 को प्रथम व 279 को द्वितीय डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 8799 को प्रथम व 617 को द्वितीय, 45 प्लस में 1757 को प्रथम व 1568 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने कहा कि लोग शीघ्र टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि बुधवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

सेवरही क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के संविलियन विद्यालय परिसर में 500 की जगह 100 लोगों को ही टीका लग सका। एएनएम नीलम सिंह, आशा संगिनी अनिता शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता की टीम ने टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में टीकाकरण हुआ। थरूवाडीह में दो टीम, पटना मिश्रौली टिकुलिया टोला व मदरहा में एक-एक टीम लगाई गई थी। आशुतोष मिश्र, जिया वर्मा, ब्रजेश उपाध्याय, पूनम गुप्ता, मनीषा आर्या, राजकुमार चौधरी, विजय सिंह, तरन्नुम, कामिनी विश्वककर्मा, शरतेन्दु शुक्ला, राजेश ओझा, कांतिबाला, रचना, प्रगति वर्मा, प्रीति, नेहा, नीलम,कुमकुम, शार्बुन, अमित श्रीवास्तव, गीता, धर्मेन्द्र, पूनम वर्मा, प्रतिभा, प्रियंका निषाद, अरविद तिवारी, चन्दकेसरी गुप्ता, कार्तिक आदि उपस्थित रहे।

सातवें दिन भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले सात दिनों से शून्य है। मंगलवार को 991 की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव हैं। एक्टिव केस की संख्या एक पर स्थिर है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15616 संक्रमितों में से 15388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी