कुशीनगर में 71 केंद्रों पर 15564 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में 13297 लोगों को प्रथम व 2267 को दी गई कोरोनारोधी द्वितीय डोज अफवाहों पर ध्यान न देने व टीका लगवाने की अपील।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:50 AM (IST)
कुशीनगर में 71 केंद्रों पर 15564 लोगों का हुआ टीकाकरण
कुशीनगर में 71 केंद्रों पर 15564 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक हो गए है। खुद रजिस्ट्रेशन कराने के साथ केंद्रों पर सुबह से लाइन में लग जा रहे हैं। गुरुवार को जनपद के 71 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 15564 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 13297 को प्रथम व 2267 को द्वितीय डोज दी गई, जिसमें 18 प्लस में 4977 को प्रथम व 1081 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 704 को प्रथम व 330 को द्वितीय डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 5248 को प्रथम व 507 को द्वितीय, 45 प्लस में 2368 को प्रथम व 349 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने कहा कि लोग शीघ्र टीका लगवाएं।

मेगा अभियान आज

सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि शुक्रवार को वैक्सीनेशन का मेगा अभियान आयोजित है, जिसमें 80 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। गुरुवार की देर शाम तक लगभग 250 केंद्रों पर वैक्सीन भिजवा दिया गया है।

निगेटिव आई बच्ची की आरटीपीसीआर रिपोर्ट

हाटा नगर के मुजहना हेतिम मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में सोमवार को बाल स्वास्थ्य गारंटी स्कीम के तहत जांच करने पहुंची टीम को कक्षा दो की छात्रा की एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी।

हाटा सीएचसी से आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। गुरुवार को छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एलबी यादव ने बताया कि मुजहना हेतिम प्राथमिक विद्यालय में 46 लोगों की जांच में छात्रा की रिपोर्ट पाजिटिव थी। छात्रा को होम आइसोलेट करा दिया गया था। आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है।

दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

गुरुवार को 1317 लोगों की मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में सभी लोग निगेटिव पाए गए। जिले में फिलहाल एक सक्रिय केस है।

सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15616 संक्रमितों में से 15388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क के प्रयोग व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी