कुशीनगर में 15 किसानों की भूमि की हुई रजिस्ट्री

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सरकार ने भूमि का अधिग्रहण किया है विक्रेताओं को 56 लाख 88 हजार 423 रुपये मुआवजा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:09 AM (IST)
कुशीनगर में 15 किसानों की भूमि की हुई रजिस्ट्री
कुशीनगर में 15 किसानों की भूमि की हुई रजिस्ट्री

कुशीनगर : कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित 8.834 हेक्टेयर. भूमि की रजिस्ट्री के शुरू होने के चौथे दिन यानी मंगलवार को 15 किसानों की 0.330727 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री हुई। किसानों को इस मद में 56 लाख 88 हजार 423 रुपये मुआवजा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर (अंतरित) किया गया।

शासन ने इस मद में 23 करोड़ 88 लाख रुपए धनराशि अवमुक्त किया है। रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 11, दूसरे दिन 14, तीसरे दिन 18 किसानों ने रजिस्ट्री की थी। एयरपोर्ट विस्तार से परसहवा, नकहनी, भलुही मदारी पट्टी, बेलवा दुर्गा राय, नरायनपुर गांव के 157 किसानों की 8.834 हे. भूमि प्रभावित हो रही है। प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र की भूमि का भुगतान सर्किल रेट का चार गुना व शहरी क्षेत्र की भूमि का भुगतान सर्किल रेट का दो गुना के हिसाब से कर रहा है। इस भूमि की जरूरत एयरपोर्ट निर्माण में खामी को दुरुस्त करने के लिए पड़ी। 3200 मीटर लंबे रन-वे 13 स्थानों पर मानक पूरा नहीं कर पा रहा था। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस बिदु पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिला प्रशासन ने अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अधिग्रहण की जद में बेलवा दुर्गा राय व भलुही मदारी पट्टी गांव के लगभग 50 मकान भी आए हैं। रजिस्ट्री के दौरान एडीएम विध्याविसनी राय, तहसीलदार दीपक गुप्ता, लेखपाल हरिशंकर सिंह व ब्रजेश मणि त्रिपाठी, जितेंद्र राव, अनिल कुमार राव मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पूर्ण बोरा ने बताया कि किसानों की भूमि की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने के बाद मकानों के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी