50 केंद्रों पर 11798 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में 9846 को पहली व 1952 को दी गई दूसरी डोज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अफवाहों पर न देने की अपील करते हुए कहा कि उत्साह के साथ टीका लगवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:02 AM (IST)
50 केंद्रों पर 11798 लोगों को लगी वैक्सीन
50 केंद्रों पर 11798 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन में टीकाकरण को लेकर जागरूकता आने लगी है। उत्साहित लोग अपने नजदीकी केंद्रों पर खुद जाकर टीका लगवा रहे हैं। सोमवार को जिले के 50 वैक्सीनेशन केंद्रों पर लक्ष्य 12000 के सापेक्ष कुल 11798 लोगों को टीका लगा। इन केंद्रों पर 9846 को प्रथम व 1952 को द्वितीय डोज दी गई।

इस दौरान 18 प्लस में 6665 को प्रथम डोज व 968 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 431 को प्रथम डोज व 826 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 2361 को प्रथम व 43 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 389 को प्रथम व 115 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं।

टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

सलेमगढ़ गांव के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीका लगवानें के लिए लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसआइ धनंजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया, तब जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ। वैक्सीन समाप्त होने के कारण तीन दर्जन से अधिक लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। चिकित्सक डा. महेश कुमार ने बताया कि पुन: कैंप लगाकर वंचित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पर कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण केंद्र पर लोगों की सुबह से भारी भीड़ लगी रही। दोपहर बाद वैक्सीन की कमी के चलते दूर दराज से आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। आशुतोष मिश्र, राजकुमार चौधरी, विजय कृष्ण द्विवेदी, राजेश ओझा, अंबरीष गुप्ता, शरतेन्दु शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता,जीया वर्मा, सपना पाल, सुनीता यादव, प्रगति वर्मा, नीलम यादव, प्रिया सिंह, कुमकुम, अन्नू यादव, चन्द्रशिला त्रिपाठी, शाहजहां खातून आदि मौजूद रहे।

आज भी होगा टीकाकरण

सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि मंगलवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

दूसरे दिन भी नहीं मिला कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो दिनों से शून्य है। सोमवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला। 1718 लोगों की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए।

सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15585 संक्रमितों में से 15357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान समय में दो लोग संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दिया जा रहा है। आमजन से आह्वान किया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि कम हुआ है। इसलिए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी