कुशीनगर में 44 केंद्रों पर 11052 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में 9002 को पहली व 2050 को दी गई दूसरी डोज चिकित्सकों ने अफवाहों से बचने व टीका लगवाने की सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:45 AM (IST)
कुशीनगर में 44 केंद्रों पर 11052 लोगों को लगी वैक्सीन
कुशीनगर में 44 केंद्रों पर 11052 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन में टीकाकरण को लेकर जागरूकता आने लगी है। शनिवार को जनपद के 44 वैक्सीनेशन केंद्रों पर लक्ष्य 12000 के सापेक्ष कुल 11052 लोगों को टीका लगा। इन केंद्रों पर 9002 को पहली व 2050 को दूसरी डोज दी गई। 18 प्लस में 5697 को प्रथम डोज व 948 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 508 को प्रथम डोज व 945 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 2461 को प्रथम व 24 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 336 को प्रथम व 133 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन का आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि अब तक 599901 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण सभी के लिए आवश्यक है। जबतक सभी लोग टीका नहीं लगवा लेंगे तब तक जनपद कोरोना मुक्त नहीं हो सकेगा। इसलिए सभी को टीका लगवाना आवश्यक है।

एक और मिला संक्रमित,1988 निगेटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या घट-बढ़ रही है। शनिवार को भी एक संक्रमित मिला। 1989 की मिली जांच रिपोर्ट में 1988 निगेटिव पाए गए। जिले में एक्टिव केस तीन हैं। स्वस्थ होने वाले एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।

सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15585 संक्रमितों में से 15356 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कांटेक्ट ट्रेसिग व ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है। कोविड गाइड लाइन का सभी लोग अवश्य पालन करें, तभी इससे बचाव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी