727 निगेटिव, 108 नए पॉजिटिव

मामूली संक्रमित लक्ष्मीपुर कोविड केयर अस्पताल तो गंभीर रोगी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जा रहे हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:04 PM (IST)
727 निगेटिव, 108 नए पॉजिटिव
727 निगेटिव, 108 नए पॉजिटिव

कुशीनगर: अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जिले में हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। यहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजे गए नमूनों में शुक्रवार को 835 की रिपोर्ट मिली, जिसमें 727 निगेटिव व 108 नए पॉजिटिव मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या जहां 1739 पहुंच गई है, वहीं अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए तो अब तक कुल 913 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मामूली संक्रमित लक्ष्मीपुर कोविड केयर अस्पताल तो गंभीर रोगी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जा रहे हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें। सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि 70 नए लोगों के नमूने गोरखपुर भेजे गए। अब तक कुल 27784 लोगों की हुई जांच में 26886 की रिपोर्ट निगेटिव हैं।

डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए संक्रमण का लक्षण पाए जाने पर उसे छिपाए नहीं, बल्कि तत्काल जांच कराएं, जिससे दूसरों को बचाया जा सके। किसी भी व्यक्ति में बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, सांस फूलना, बदन दर्द आदि की शिकायत हो तो तत्काल एंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05564 -240228/9044943395 पर तत्काल अवगत कराएं। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक जो पूर्व से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही ऐसे व्यक्ति घर से बाहर निकलें अन्यथा घर में ही रहें।

chat bot
आपका साथी