कुशीनगर में 10118 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर में टीकाकरण अभियान के तहत 1305 को प्रथम व 8813 को दी गई द्वितीय डोज सुबह से ही केंद्रों पर लग गई लोगों की लंबी कतार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:12 AM (IST)
कुशीनगर में 10118 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
कुशीनगर में 10118 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कुशीनगर : कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता दिख रही है। शनिवार को जनपद के 54 टीकाकरण केंद्रों पर दूसरा डोज लगवाने वालों की भीड़ रही। 10118 लोगों के टीकाकरण में 1305 को प्रथम व 8813 को द्वितीय डोज दी गई।

इस दौरान 18 प्लस में 640 को प्रथम डोज व 5908 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 168 को प्रथम डोज व 1565 ो दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 295 को प्रथम व 625 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 202 को प्रथम व 715 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि अब तक 1548081 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

चौथे दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार दिन से शून्य है। शनिवार को 1821 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, इनमें सभी निगेटिव हैं। संक्रमित मरीज की संख्या एक पर स्थिर है। जनपद में मई 2020 से अब तक पाजिटिविटी 1.65 फीसद, रिकवरी रेट, 98.54 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसद है। डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15616 संक्रमितों में से 15388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

आक्सीजन प्लांट का परीक्षण, अगले सप्ताह से उत्पादन

सपहां सीएचसी में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांट का शनिवार को परीक्षण किया गया। इसका निर्माण नगरपालिका, जिला प्रशासन एवं ढाढ़ा चीनी मिल के सहयोग से हो रहा है। अस्पताल प्रशासन एवं तकनीशियनों की मानें तो अगले सप्ताह से आक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 60 घन मीटर उत्पादन की है।

कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन के लिए मची मारामारी और जान की हुई क्षति के बाद राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय को आक्सीजन प्लांट से लैस करने का निर्णय लिया। इसी के तहत कसया सीएचसी से संबद्ध सपहां सीएचसी पर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। कुशीनगर नगरपालिका प्रशासन ने लगभग 35 लाख रुपये खर्च कर प्लांट के भवन बनवाने के साथ-साथ बेड तक पाइप लाइन बिछाने एवं अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन को लगवाने का कार्य किया। दूसरे चरण में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से 100 केवी का जनरेटर लगाया जा रहा है। ढाढ़ा चीनी मिल ने लगभग 40 लाख की लागत से प्लांट लगाया। ईओ प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि आज परीक्षण सफल रहा। शीघ्र ही उत्पादन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी