ईट भट्ठे से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

टेंवा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर के पास भरवारी की ओर से आ रही बोलेरो ने साइि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:14 PM (IST)
ईट भट्ठे से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत
ईट भट्ठे से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

टेंवा : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर के पास भरवारी की ओर से आ रही बोलेरो ने साइकिल मजदूर को टक्कर मार दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव निवासी 45 वर्षीय भोंदू पुत्र छंगू चौहान सिराथू क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ के एक भट्ठे में ईंट पथाई का काम करता थे। आरोप है कि काफी दिन से भट्ठा मालिक ने उसे मजदूरी नहीं दी थी। बुधवार को बकाया मजदूरी 30 हजार रुपये लेने भट्टा गया था। शाम को घर वापस आ रहा था। लगभग सात बजे कादीपुर के पास पहुंचा तभी भरवारी की तरफ से आ रही बोलेरो ने उसे पीछे टक्कर मार दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके फरार हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मंझनपुर कोतवाली पुलिस के पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में रोना पिटना मचा है। भोंदू की पत्नी का कहना कि लीलावती का कहना है कि अब उससे बच्चे अनाथ हो गए हैं। मारपीट में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ क्रास केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गौरा निवासी फूलसिंह का गांव के ही मंगल सिंह से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक लोग लाठी व कुल्हाड़ी लेकर भिड़ गए। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। फूल सिंह पक्ष के लोगों ने मंगल सिंह के घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि फूल सिंह की तहरीर पर मंगल सिंह, मन्नीलाल, नरोत्तम सिंह, अरविद, चंदा देवी, धनपतिया देवी और मंगल सिंह की तहरीर पर सोनू, अजीत, चुम्मन, भइयालाल, रामबली, मनोज, अंगद, मंजीत, अनिल, करन व भोला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी