बारिश से दीवार गिरने पर मजदूर की मौत, चार जख्मी

चायल तहसील के उजिहिनी खालसा गांव में एक गरीब मजदूर परिवार तिरपाल के सहारे गुजर बसर कर रहा था। मंगलवार की रात हुए बारिश में अचानक तिरपाल से लगी ईंट की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर परिवार के मुखिया की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चे व भाई जख्मी हो गया। जानकारी होने के बाद मौके पर तहसीलदार रामजी मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों का सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:49 PM (IST)
बारिश से दीवार गिरने पर मजदूर की मौत, चार जख्मी
बारिश से दीवार गिरने पर मजदूर की मौत, चार जख्मी

जासं, कौशांबी : चायल तहसील के उजिहिनी खालसा गांव में एक गरीब मजदूर परिवार तिरपाल के सहारे गुजर बसर कर रहा था। मंगलवार की रात हुए बारिश में अचानक तिरपाल से लगी ईंट की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर परिवार के मुखिया की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चे व भाई जख्मी हो गया। जानकारी होने के बाद मौके पर तहसीलदार रामजी मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों का सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

चायल तहसील के उजिहिनी खालसा निवासी लालचंद गरीब मजदूर हैं। वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार की आर्थिक हालत सही न होने के कारण वह भवन निर्माण नहीं करा सके। किसी तरह दीवारे ही खड़ी कर सके थे। उसी पर तिरपाल डालकर गुजर बसर करते थे। मंगलवार की रात अचानक हुई तेज बारिश में उनके घर की एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके मलवे में दबकर लालचंद (40) की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी मनीषा (38), बेटी सृष्टि (8) बेटा आलोक (10) व भाई फूलचंद (35) जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने दीवार गिरने और लालचंद के परिवार के लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो बारिश के बीच भागकर मौके पर पहुंचे। मलवा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक लालचंद की मौत हो गई। पड़ोसियों ने अन्य घायलों को पास के एक अस्पातल में भर्ती कराया। वहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के बाद सपा नेता राकेश सिंह उर्फ भोला, जिला अध्यक्ष सपा युवजन सभा चंद्रजीत यादव, उमेश दिवाकर, अब्दुल्ला आदि मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख जाना।

वहीं दूसरी ओर बसपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, मंडल सेक्टर प्रभारी रमेश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष चायल डा. एसके गौतम, सेक्टर अध्यक्ष काशीनाथ कोरी, मंजेश गौतम आदि मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार का हाल जाना। उनको मिली सुविधाओं की जानकारी लेकर एसडीएम चायल ज्योति मौर्या से मिले। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी