बीमारी के चलते महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

नारा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजीपुर गांव की एक महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:51 PM (IST)
बीमारी के चलते महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
बीमारी के चलते महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

नारा : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजीपुर गांव की एक महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

सैनी के सिराथू कस्बा स्थित वार्ड नंबर तीन निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने अपनी 23 वर्षीय बेटी श्रीमती की शादी तीन साल पहले फैजीपुर निवासी घनश्याम के साथ की थी। मायके वालों का कहना है कि तीन साल शादी के होने के बावजूद श्रीमती को कोई औलाद नहीं थी। इसे लेकर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न किया करते थे। साथ ही अतिरिक्त दहेज की मांग भी किया करते थे। कई बार मायके वालों के समझाने के बावजूद जुल्म कम नहीं हुआ। उत्पीड़न से परेशान श्रीमती कुछ दिनों पहले बीमार हो गई। पिता लक्ष्मण का आरोप है कि ससुरालियों ने उसका इलाज नहीं कराया। शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंचे। पिता ने उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया। इस संबंध मे इंस्पेक्टर मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वार्डब्वॉय की पिटाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज : वार्डब्वॉय को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार शाम एसआरएन अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद वार्ड ब्वॉय विनय यादव व विकास तिवारी कोविड नियमों के तहत शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गए। आरोप है कि वहां मृतक के घरवाले शव को अपने कब्जे में लेने की मांग करने लगे, लेकिन वार्ड ब्वाय ने नियम का हवाला देते हुए मना कर दिया और वार्ड में लौट आए। इस पर स्वजन वार्ड ब्वॉय की पिटाई करने लगे। सूचना पर कुछ कर्मचारी नेता और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत भी होती रही। इंस्पेक्टर कोतवाली नरेंद्र सिंह का कहना है कि वार्ड ब्वॉय की तहरीर पर मुकदमा कायम कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी