विजेता को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सिराथू के उदिहिन स्थित विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 23 वीं जनपद विद्यालय क्रीड़ा समारोह के पहले दिन जनपद के कई विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
विजेता को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
विजेता को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

संसू उदिहिन : सिराथू के उदिहिन स्थित विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 23 वीं जनपद विद्यालय क्रीड़ा समारोह के पहले दिन जनपद के कई विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक रहे।

सब जूनियर वर्ग बालिका 600 मीटर दौड़ में कृष्ण इंटर कॉलेज हिनौता की छात्राएं रहीं। सीनियर वर्ग से बालक गोला फेंक में सौरभ प्रथम स्थान पर रहे। चायल संभाग व जूनियर वर्ग गोला फेंक में अभिषेक ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रदीप ने बाजी मारी। 100 मीटर जूनियर वर्ग में गोकुल प्रथम स्थान पर रहे। सिराथू संभाग सब जूनियर वर्ग 600 मीटर में रामनिवास प्रथम रहे, सूरज कुमार द्वितीय रहे। जूनियर बालिका गोला फेंक मे आरती सरोज प्रथम रहीं। सिराथू संभाग जूनियर बालिका लंबी कूद में आरती सरोज प्रथम रहीं। दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के दो छात्रों का कुंग फू फाइट मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबूलाल सिंह, नरेश सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, सत्यजीत सिंह, महेंद्र सिंह, मुस्ताक अहमद, राजकुमार चौरसिया, श्रवण कुमार सिंह, राम सूरत, अवध कुमार यादव, चंद्रपाल सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, श्याम सिंह, कामता प्रसाद सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्र भूषण पांडेय, राजेंद्र कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी