संक्रमित युवक का गांव सील, आठ लोगों का भेजा गया सैंपल

मंझनपुर तहसील क्षेत्र के हसनपुर गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को गांव पहुं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:10 AM (IST)
संक्रमित युवक का गांव सील, आठ लोगों का भेजा गया सैंपल
संक्रमित युवक का गांव सील, आठ लोगों का भेजा गया सैंपल

मंझनपुर तहसील क्षेत्र के हसनपुर गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को गांव पहुंचे एसडीएम और पुलिस अधिकारी ने गांव को सील कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य टीम ने 181 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की और संक्रमित युवक के परिवार के आठ सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

मंझनपुर तहसील क्षेत्र के हसनपुर गांव के एक युवक में सोमवार को कोरोना की पुष्टि होने बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को पहुंचे मंझनपुर एसडीएम राजेश चंद्रा ने गांव को सील कराया है। साथ ही सीएचसी अधीक्षक अरुण आर्या ने स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचकर परीक्षण 181 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कराई। साथ ही दवा वितरित किया गया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि संक्रमित युवक के परिवार के आठ लोगों का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया है। साथ ही उन्हें घर पर क्वारंटाइन किया गया है। एसडीएम राजेश चंद्रा ने गांव के लोगों को निर्देश दिया कि वह घर में ही रहे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी