दारानगर कड़ा धाम जुड़े गांवों में मिलेगी शहरी सुविधा, 2.18 करोड़ से कस्बे के वार्डो का कराया जाएगा विकास कार्य

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम का गठन एक वर्ष पहले हुआ है। इस नगर पंचायत में 11 राजस्व गांव शामिल किए गए हैं। कस्बे के लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन से खाका तैयार कर लिए है। कार्ययोजना के मुताबिक पेयजल इंटरलाकिग व जल निकासी की समस्या को दूर किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:24 PM (IST)
दारानगर कड़ा धाम जुड़े गांवों में मिलेगी शहरी सुविधा, 2.18 करोड़ से कस्बे के वार्डो का कराया जाएगा विकास कार्य
दारानगर कड़ा धाम जुड़े गांवों में मिलेगी शहरी सुविधा, 2.18 करोड़ से कस्बे के वार्डो का कराया जाएगा विकास कार्य

कौशांबी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम का गठन एक वर्ष पहले हुआ है। इस नगर पंचायत में 11 राजस्व गांव शामिल किए गए हैं। कस्बे के लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन से खाका तैयार कर लिए है। कार्ययोजना के मुताबिक पेयजल, इंटरलाकिग व जल निकासी की समस्या को दूर किया जाएगा।

एक वर्ष पहले नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम का गठन किया गया था। नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद 11 राजस्व गांव के लोगों में आस जगी है कि अब उन्हें शहरी सुविधा मिलेगी। नगर पंचायत का गठन होने के बाद अधिकारी की तैनाती की गई। ईओ अनिल मौर्या ने कहा कि शासन स्तर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल गांवों को विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। दो करोड़ 18 लाख से इंटरलाकिग, पेयजल व नाली बनाई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 15 वां वित्त आयोग योजना के तहत स्वीकृति भी मिल गई है। वार्ड नंबर 10 इस्माइलपुर में साजिद अली के घर से राजेश के घर तक इंटरलाकिग का कार्य कराया जाएगा। संकरी गली में पुल व नाली का निर्माण होगा। वार्ड नंबर नौ के शीतला मां मंदिर के पास संतोष के घर से रामसूरत व अदालती 15 के घर तक नाली व इंटरलाकिग का कराया जाएगा। वार्ड नंबर 12 भवानीपुर में बरातीलाल के घर से मां काली माता के मंदिर तक नाली व इंटरलाकिग लगाई जाएगी। पेयजल संकट से निपटने के लिए इस्माइलपुर, नज्जू का पूरा व सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में सबमर्सिबल पंप लगाकर 5000 लीटर की पानी की टंकी रख कर मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा भी कस्बे को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी