मामूली कहासुनी में दो युवकों को पीटा, पांच पर केस

कौशांबी सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव में मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:39 PM (IST)
मामूली कहासुनी में दो युवकों को पीटा, पांच पर केस
मामूली कहासुनी में दो युवकों को पीटा, पांच पर केस

कौशांबी : सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव में मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने दो युवकों की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज पांच लोगों पर केस दर्ज किया।

दिया उपरहार निवासी अर्जुन सरोज खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि गुरुवार को वह अपने साथी छोटेलाल के साथ खेत की ओर जा रहा था। इस बीच गांव के ही गुड्डू, ललई, जगजीत, कुलदीप व विनय रास्ते में मिले और छोटेलाल से मामूली कहासुनी को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर छोटेलाल की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए अर्जुन को भी हमलावरों ने जमकर पीटा। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दहेज की खातिर विवाहिता को पीटकर भगाया: करारी थाना क्षेत्र के अमुरा गांव में दहेज की खातिर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर भगा दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

इटैला निवासी किरन ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी अमुरा गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन एक लाख रुपये दहेज में न मिलने को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे। इसे लेकर कई बार मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किरन का आरोप है कि 20 मई को ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई की और भगा दिया। शिकायत के बावजूद थाने में कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीड़िता ने एसपी राधेश्याम से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को बाबूलाल, फूलकली, शारदा व नंदलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी