पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, दो को लगी गोली

चायल कौशांबी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:33 PM (IST)
पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, दो को लगी गोली
पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, दो को लगी गोली

चायल, कौशांबी : पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाइसेंसी असलहों से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिग की गई। गोलीबारी में एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।

उजिहिनी खालसा निवासी मोहम्मद सफी की 25 वर्षीय बेटी निशा फातिमा की बीमारी के चलते गुरुवार की सुबह मौत हो गई थी। गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान में गमजदा स्वजन उसे दफन करने के लिए गए थे। शव यात्रा में गांव के ही समीजुद्दीन व शामुल भी मौजूद थे। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। ग्रामीणों की मानें तो करीब 11 बजे किसी बात को लेकर शामुल और समीजुद्दीन में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर बाद दोनों तरफ से लाइसेंसी असलहों व तमंचे से फायरिग शुरू कर दी गई। दर्जन भर से अधिक राउंड गोलियां चलने से गांव दहल उठा। समीजुद्दीन के बेटे सहाब के सिर और परिवार के जावेद के सीने में गोली लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। समीजउद्दीन ने शामुल, इस्मामुल व शमशुल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक लड़की के पिता सफी को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर लेकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी