तकनीकी खराबी से रुकी ट्रेन, क्रासिग पर लगा जाम

भरवारी झारखंड से कोयला लेकर पंजाब जा रही मालगाड़ी ट्रेन का हार्ट एक्सल भरवारी रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:41 PM (IST)
तकनीकी खराबी से रुकी ट्रेन, क्रासिग पर लगा जाम
तकनीकी खराबी से रुकी ट्रेन, क्रासिग पर लगा जाम

भरवारी : झारखंड से कोयला लेकर पंजाब जा रही मालगाड़ी ट्रेन का हार्ट एक्सल भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप अचानक जाम हो गया। इसके चलते रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इंजीनियरों ने मरम्मत करते हुए करीब छह घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान करीब सवा घंटे तक सड़क मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों को दिक्कत हुई।

मालगाड़ी शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पंजाब जा रही थी। लोको पायलट के अनुसार ट्रेन जैसे ही भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची अचानक हार्ट एक्सल जाम होने के कारण पहिया भी ठप हो गया। इससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं ट्रेन की आने की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने पहले से ही भरवारी रेलवे क्रासिग का फाटक बंद करा दिया था। तकनीकी खराबी की जानकारी होने पर रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद हार्ट एक्सल को ठीक किया गया। तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हो सकी। इस बीच मंझनपुर से प्रयागराज जाने वाले सड़क मार्ग पर बने रेलवे फाटक को खुलवाने के लिए ट्रेन के डिब्बों व इंजन को अलग करने के चक्कर में सवा घंटे तक राहगीरों को जाम के झाम में फंसे रहना पड़ा। अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बाइक, तीन जख्मी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। लहूलुहान हालत में तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फतेहपुर जनपद के खागा अंतर्गत छीमी पुरइन निवासी मोहम्मद लतीफ शुक्रवार की दोपहर बाइक से अपने साथी शोए व नावेद के साथ नगियामई गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उनका कहना है कि वह जैसे ही डोरमा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने लहूलुहान हालत में तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे।

chat bot
आपका साथी