सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

टेवां कोखराज मंझनपुर व सैनी कोतवाली क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम हुए सड़क हादस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:57 PM (IST)
सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल
सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

टेवां : कोखराज, मंझनपुर व सैनी कोतवाली क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोखराज के मोहम्मदपुर असवां निवासी 60 वर्षीय शिवराज मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गया था। परिवार वालों का कहना है कि शाम को घर वापस लौटते समय वह जैसे ही गांव के बाहर हाईवे पार करने लगे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने लाश देखी तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान कराई। वहीं, मंझनपुर के टेवां निवासी झल्लर का बेटे लवलेश के पेट में तीन दिन पहले तेज दर्द हुआ। इस पर परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा था। शुक्रवार देररात की झल्लर की 42 वर्षीय पत्नी अंगनी देवी बेटा बलराम व विमलेश के साथ बाइक से खाने का टिफिन लेकर जिला अस्पताल जा रही थी। परिवार वालों का कहना है कि जैसे ही टेवां चौराहे से कुछ दूर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अंगनी देवी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, बलराम व विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी घटना, सैनी के महेशपुर गनपा निवासी सोहनलाल का 20 वर्षीय बेटा आशीष गुप्ता साथी के बरात में शामिल होने के लिए बाइक से कहीं जा रहा था। परिवार वालों का कहना है कि सयांरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे कुछ बरातियों ने उसकी लाश देखी तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी