भरवारी रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग

ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। मंगलवार को यहां सबसे पहले महानंदा एक्सप्रेस भरवारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:10 AM (IST)
भरवारी रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग
भरवारी रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग

ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। मंगलवार को यहां सबसे पहले महानंदा एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पहुंची। ट्रेन के आने से पहले की स्वास्थ्यकर्मी स्टेशन पर आ गए थे। उन्होंने आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग की।

मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे महानंदा एक्सप्रेस भरवारी पहुंची। इस दौरान दो यात्री ट्रेन से उतरे। इनमें एक यात्री मनोहरगंज स्टेशन का हेल्पर था। जो अपनी ससुराल भागलपुर गया था। लॉकडाउन के बाद वहीं फंसा रहा गया था। दूसरा यात्री सिराथू तहसील के जवई निवासी रमाकांत वर्मा थे। जो जिला न्यायालय बलिया में तैनात थे। लॉकडाउन के पहले से ही अपने गांव जवई पड़री आने के लिए तैयारी की थी और नहीं आ सके। इसी प्रकार भरवारी स्टेशन से ट्रेन पर तीन लोग गाजियाबाद और दो इटावा के लिए जाने लिए आए थे। स्वास्थ्य टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर जाने की अनुमति दी।

chat bot
आपका साथी