तुलसीपुर गांव पहुंची टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

कौशांबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलसीपुर में बीमारी फैली हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:53 PM (IST)
तुलसीपुर गांव पहुंची टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
तुलसीपुर गांव पहुंची टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

कौशांबी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलसीपुर में बीमारी फैली हुई है। एक पखवारे में आठ लोगों की मौतें भी हो चुकी है। कई लोग सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर इस समस्या को जागरण ने रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके आधार पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर बीमारी से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही दवा भी उपलब्ध कराई गई।

ग्राम पंचायत तुलसीपुर में पिछले 15 से सर्दी, खांसी, बुखार पेट-दर्द, उल्टी आदि जैसी बीमारी से कई ग्रामीण पीड़ित हैं। बीमारी की वजह से एक पखवारे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग बीमारी की चपेट में हैं। ग्रामीणों के सूचना के बाद भी टीम गांव नहीं पहुंची तो जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता प्रकाशित किया। जिसे संज्ञान में लेने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने सिराथू सीएचसी प्रभारी डॉ. हेमंत विषेन को निर्देश दिया। तो स्वास्थ्य टीम गांव पहुंचकर जांच किया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि 33 लोगों की जांच हुई। कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। बीमारी से पीड़ित लोगों का दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार व अन्य बीमारी हो तो जांच जरूर कराएं। आत्मबल को किया मजबूत, कोरोना को दी मात : कोरोना जैसे महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर दिन अस्पताल पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा रहा था। पीएचसी नेवादा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले मुझे बुखार आया तो दवा लिया। राहत न मिलने पर जांच कराई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन मैं घबराया नहीं, कोरोना को हराने की ठान लिया। डॉक्टर की सलाह पर घर में रहकर बताई गई दवाओं का सेवन किया। साथ मैं भाप, काढ़ा, तुलसी, गिलोय इत्यादि का सेवन किया और श्वांस संबंधी योग किया। मेरे रिश्तेदार, सगे संबंधी लगातार मेरे संपर्क में थे और सभी मुझे हिम्मत दे रहे थे। मैंने भी अपने आत्मबल को क्षीर्ण नहीं होने दिया और अपने मन की शक्ति से अपने तन को मजबूत किया। फिर वही हुआ, कोरोना हारा और मैं जीती। कोरोना को हराने का मूलमंत्र यही है कि हमें अपना आत्मबल मजबूत रखना होगा तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

chat bot
आपका साथी