कौशांबी में नहाते समय युवती की फोटो खींचने के मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप में नहाते समय एक युवती की फोटो खींचने व वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला बढ़ने पर पुलिस ने आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा उसके पति व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जाच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:16 AM (IST)
कौशांबी में नहाते समय युवती की फोटो खींचने के मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कौशांबी में नहाते समय युवती की फोटो खींचने के मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कौशाबी। प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप में नहाते समय एक युवती की फोटो खींचने व वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला बढ़ने पर पुलिस ने आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा उसके पति व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जाच शुरू कर दी है। उधर, केस कायम होने के बाद आरोपित घर से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पइंसा थाना क्षेत्र के एक गाव की युवती बुधवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्नान कर रही थी। आरोप है कि वहा पर आगनबाड़ी कार्यकत्री, उसका पति तथा गाव का युवक साहिल रिजवी मौजूद था। सभी ने मिलकर नहाते समय उसकी फोटो और वीडियो बना लिया। जिसे वह फेसबुक समेत वाट्स एप ग्रुप पर वायरल करने की बात कर रहे थे। युवती ने उनकी बात सुनी तो उसने इसका कड़ा विरोध कर दिया। इस पर तीनों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। यही नहीं उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिवारीजनों को दी। फिर परिवारीजन युवती को लेकर साथ लेकर थाने पहुंची। वहा पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब प्रकरण की जाच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के घर पर छापेमारी की गई मगर वे घर छोड़कर फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी