सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक हुए विद्यार्थी

ओसा स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच चित्रकला पोस्टर पेंटिग रंगोली लेखन कविता स्लोगन दोहा चौपाई व क्वि•ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस व एआरटीओ कार्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:21 PM (IST)
सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक हुए विद्यार्थी
सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक हुए विद्यार्थी

कौशांबी। ओसा स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच चित्रकला, पोस्टर, पेंटिग, रंगोली, लेखन, कविता, स्लोगन, दोहा, चौपाई व क्वि•ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस व एआरटीओ कार्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल अपने लिए नहीं दूसरों के लिए भी जरूरी है। हम जानकार हैं तो खुद की सुरक्षा कर सकते हैं, जरूरी है कि सामने से आ रहे वाहन चालक को भी इसकी जानकारी हो। इसके लिए यह जानकारी दूसरों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है। इसके बाद विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएं शुरू हुई। जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान अदिति चौरसिया भवंस मेहता महाविद्यालय, द्वितीय स्थान प्रियंका सिंह महामाया राजकीय महाविद्यालय व तृतीय स्थान संध्या मिश्रा महात्मा बुद्ध महाविद्यालय अजुहा को मिला। लेखन में प्रथम स्थान पर शिवम कुमार साहू महामाया राजकीय महाविद्यालय, द्वितीय स्थान कोमल वर्मा भवंस मेहत व तृतीय स्थान आकांक्षा देवी महात्मा बुद्ध महाविद्यालय अजुहा ने पाया। क्वि•ा में सुनील कुमार तिवारी भवंस मेहता महाविद्यालय प्रथम, विकास कुमार महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वितीय व रश्मि अग्रहरि टीआरएस कालेज आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलाजी जयंतीपुर को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल समिति में राजेंद्र कुमार भारतीय, डा. अरविद कुमार, डा. भावना केसरवानी, डा. धर्मेंद्र अग्रहरि, डा.पवन कुमार, डा. अजय कुमार, डा. महेंद्र उपाध्याय, डा. नीरज कुमार सिंह, डा. नीलम बाजपेई ने तीनों प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग से पांच-पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया। यातायात प्रभारी रवींद्र त्रिपाठी व आरआइ परिवहन कौशल किशोर सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी