यूनिफार्म पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

बीआरसी नेवादा में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
यूनिफार्म पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
यूनिफार्म पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

कसेंदा : बीआरसी नेवादा के नूरपुर हाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच ड्रेस वितरण किया गया। यूनिफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चे यूनिफार्म को लेकर खुशी-खुशी अपने घर चले गए।

नूरपुर हाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र की अगुवाई में स्कूल के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को निश्:शुल्क यूनिफार्म वितरित किया गया। यूनिफार्म हाथ में आते ही बच्चों के चेहरे में खुशी नजर आई। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवकुमार ने कहा कि गांव के कुछ बेहद गरीब परिवार के बच्चे भी इन विद्यार्थियों में शामिल हैं। उनके लिए यह यूनिफार्म बहुत उपयोगी है। इससे गरीब परिवार के लोगों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों की कपड़े आदि की चिता भी नहीं करनी पड़ती है। इस दौरान सहायक अध्यापक राजकुमार, अनिरुद्ध उपाध्याय, शनि यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी