राज्यस्तरीय टीम के आने से सब दिखा ओके

जासं, कौशांबी : सोमवार को जिला अस्पताल की जांच के लिए लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम को सब कुछ ओके मिला। टीम दो दिनों तक रुक कर जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। फिर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। अगर व्यवस्था बेहतर रही तो कायाकल्प योजना से अवार्ड मिलेगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में थे और मरीजों से सलीके से पेश आ रहे थे। निरीक्षण को देखते हुए सफाई भी बेहतर रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:56 PM (IST)
राज्यस्तरीय टीम के आने से सब दिखा ओके
राज्यस्तरीय टीम के आने से सब दिखा ओके

जासं, कौशांबी : सोमवार को जिला अस्पताल की जांच के लिए लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम को सब कुछ ओके मिला। टीम दो दिनों तक रुक कर जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। फिर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। अगर व्यवस्था बेहतर रही तो कायाकल्प योजना से अवार्ड मिलेगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में थे और मरीजों से सलीके से पेश आ रहे थे। निरीक्षण को देखते हुए सफाई भी बेहतर रही।

दरअसल प्रदेश सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड प्रोग्राम के तहत अस्पतालों की सुविधाओं की जांच की जा रही है। पिछले साल जिला अस्पताल समेत चायल, मूरतगंज व नेवादा पीएचसी को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था पाने पर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस बार भी स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए लखनऊ से राज्य स्तरीय टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम में डॉ. विनोद कुमार व डॉ. शालिनी समेत तीन लोग शामिल हैं। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंची टीम ने इमरजेंसी वार्ड, ओटी वार्ड, एसएनसीयू, डिलीवरी वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र व अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि वह जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा का निरीक्षण दो दिनों तक करेगी। इसकी गोपनीय रिपोर्ट वह शासन को सौंपेगे। बहरहाल जिला अस्पताल में निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप का माहौल रहा। टीम के निरीक्षण के आने की जानकारी होने पर यहां व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई।

chat bot
आपका साथी