जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर सचिवों ने किया मंथन
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सिराथू ब्लॉक परिसर में शनिवार को ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक हुई। इसमें जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के तहत कार्य करने पर सहमति जताई गई। इसमें मृत्यु के 21 दिन के भीतर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एक महीने से एक वर्ष तक जिला पंचायत राज अधिकारी के स्पष्ट आदेश पर और एक वर्ष बाद के सभी आवेदनों पर उपजिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश पर प्रमाण पत्र जारी करने पर सहमति बनाई गई।
संसू, सिराथू : जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सिराथू ब्लॉक परिसर में शनिवार को ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक हुई। इसमें जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के तहत कार्य करने पर सहमति जताई गई। इसमें मृत्यु के 21 दिन के भीतर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एक महीने से एक वर्ष तक जिला पंचायत राज अधिकारी के स्पष्ट आदेश पर और एक वर्ष बाद के सभी आवेदनों पर उपजिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश पर प्रमाण पत्र जारी करने पर सहमति बनाई गई।
सिराथू ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत सचिव समन्वय समिति के अध्यक्ष रमापति यादव के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी सहमति के अलावा कर्मचारियों के स्थायीकरण वेतन बहाली, एसीपी जैसी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ परिवार रजिस्टर में संशोधन मनरेगा व गोशालाओं के संचालन में आने वाली समस्या पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मार्तंड सिंह, आशीष केसरवानी, सुशील सिंह, सुरेश मौर्य, ताज मोहम्मद, विपुल कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार ,लक्ष्मी मौर्या, सतीश चौधरी, कुलदीप यादव समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे। परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन
जासं, कौशांबी : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद है, लेकिन शिक्षकों को अन्य कार्यों के लिए विद्यालय आना पड़ रहा है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। अब सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक परिषदीय विद्यालय खुलेंगे।
बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड व गलन को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने विद्यालय के समय में परिवर्तन की मांग की थी डीएम के निर्देश पर स्कूल खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सुबह 10 बजे विद्यालय खुलेगा। इस दौरान सभी शिक्षक व शिक्षामित्र विद्यालय पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। स्कूल अग्रित आदेशों तक शाम तीन बजे बंद होगा। बताया कि इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण करते रहेंगे।