400 मीटर में साधना व सौ मीटर की दौड़ में प्रथम रही बबिता, खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग

युवा कल्याण विभाग द्वारा सिराथू विकास खंड क्षेत्र के उदहिन विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कालेज उदहिन खुर्द में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल में चार सौ मीटर में साधना व सौ मीटर की दौड़ मे बबिता को पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता में ऊंची कूद कबड्डी गोला फेंक आदि खेलों में तीन सौ बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST)
400 मीटर में साधना व सौ मीटर की दौड़ में प्रथम रही बबिता,  खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
400 मीटर में साधना व सौ मीटर की दौड़ में प्रथम रही बबिता, खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग

कौशांबी। युवा कल्याण विभाग द्वारा सिराथू विकास खंड क्षेत्र के उदहिन विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कालेज उदहिन खुर्द में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल में चार सौ मीटर में साधना व सौ मीटर की दौड़ मे बबिता को पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता में ऊंची कूद, कबड्डी, गोला फेंक आदि खेलों में तीन सौ बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय खंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को उदहिन के इंटर कालेज में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ कराई गई। जिसमें टेगाई गांव की बबिता देवी प्रथम ,साधना दूसरे व रंजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालकों की 400 मीटर की दौड़ में अनेठा गांव के अजय कुमार को प्रथम स्थान मिला। दूसरे स्थान पर लालाराम जबकि तीसरा स्थान गिरधरपुर गांव के अमन को मिला। बालिका की लंबी कूद प्रतियोगिता में मानसी को दूसरा व जान्हवी को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह बालक वर्ग से सचिन पहले स्थान, सुरेंद्र कुमार सिंह दूसरे व शिवलोचन को तीसरा स्थान मिला। बालकों की 800 मीटर की धावक प्रतियोगिता में पुष्पराज सिंह को पहला स्थान मिला ।राजू दूसरे नंबर पर रहे राहुल पाल को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा कबड्डी, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें पहला दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रभारी खंड विकास पवन कुमार पटेल, एडीओ सहकारिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंशू मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी